Jaipur Pink Panthers will start their campaign in the home-leg against Gujarat Fortunegiants at Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on Saturday (September 20).Both Pink Panthers and Fortunegiants are coming back from back-to-back defeats and they are looking for a win to keep themselves in the playoff race.
कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 100वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ घरेलू लेग की शुरुआत करेगी। इस सीजन में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शनइस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने अब तक खेले 16 मैचों में सात जीत दर्ज की है और टीम 43 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अब तक 16 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल की है और टीम 35 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद है।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #GujaratFortunegiants #MatchPreview